कुशीनगर, अप्रैल 17 -- पडरौना, निज संवाददाता। शहर में आये दिन लगने वाले जाम की समस्या के निस्तारण को लेकर लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रोडवेस व प्राईवेट बसों का रुट डायवर्ट कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद बुधवार को शहर को जाम से थोड़ी राहत मिली है। बुधवार को शहर के मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक इंसपेक्टर अपनी टीम के साथ पूरे दिन सक्रिय रहे। सड़क पर सवारियां भर रही रोडवेज की बसों को बस स्टेशन परिसर में खड़ा करवा दिया। सड़क पर सवारी भर रही कुछ गाड़ियों का चलान भी काटा गया। शहर में लगने वाले भीषण जाम को लेकर बुधवार के अंक में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने तीन दिन छुट्टी के बाद शहर में लगा जाम, घंटों हलकान रहे लोग, नामक शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। सुभाष चौक पर बसों को घुमा देने से जाम की समस्या बढ़ गयी थी। खबर का संज्ञान लेकर टीआई सत्य प्र...