बदायूं, मई 30 -- रोडवेज डिपो परिसर में गुरुवार शाम को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब तेज आवाज के साथ डीजल टैंक में विस्फोट हो गया। डीजल टैंक में विस्फोट होने का कारण अधिक गर्मी के चलते एयर का बनना बताया जा रहा है, हालांकि रोडवेज के किसी भी अधिकारी द्वारा विस्फोट क्यों हुआ इसकी जांच कराने की जरूरत नहीं समझी गयी है। रोडवेज वर्कशॉप कई वर्षों से शहर के बाहर दातागंज रोड के समीप स्थित है, लेकिन डीजल पंप आज भी डिपो परिसर में संचालित है और यहां पर रोडवेज की बसें प्रतिदिन डीजल लेने आती हैं। बसों का संचालन भी डिपो परिसर से ही होता है। गुरुवार के लिए दोपहर बाद अचानक से डीजल टैंक में विस्फोट हो गया और डीजल टैंक के ऊपर लगी डॉट खुलकर हवा में उछलती हुई दूर जा गिरी और तेल एक साथ बहने लगा। एक साथ तेज धमाके की आवाज सुनकर रोडवेज बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में बैठे...