शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- थाना सदर बाजार पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड पर हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की तीन पीली धातु की अंगूठियां और 550 रुपए नकद बरामद किए। पकड़े गए आरोपी गुरदयाल, निवासी ग्राम ततापुर थाना फरीदपुर (बरेली) का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ 2008 में भी फरीदपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। बीते दो दिसंबर को हरदोई निवासी बालकृष्ण वाजपेयी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी बस में रखा उनका बैग कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। मामले में सदर बाजार थाने में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। पांच दिसंबर को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर बाजार पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश तेज की। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने पक्का दीवान ताल...