कौशाम्बी, अक्टूबर 16 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद कोखराज के सकाढ़ा जीरो प्वाइंट चौराहे पर गुरुवार दोपहर अचानक ब्रेक मारने के कारण स्कूली बस आगे चली रही रोडवेज बस में जा भिड़ी। हादसे में स्कूली बस सवार करीब 35 विद्यार्थी बाल-बाल बच गए। तीन विद्यार्थियों को मामूली चोटें आई हैं। दोनों वाहनों के चालकों ने किसी भी तरह की पुलिसिया कार्रवाई से इन्कार किया है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के काजीपुर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल की बस गुरुवार दोपहर छुट्टी के बाद लगभग 35 छात्र-छात्राओं को लेकर घर छोड़ने अजुहा जा रही थी। सकाढ़ा जीरो प्वाइंट चौराहे पर आगे चल रही परिवहन निगम की बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे पीछे रही स्कूल बस उसमें जाकर भिड़ गई। भिड़ंत में स्कूल बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। आगे ड्राइविंग सीट के बगल वाली सीट पर बैठे तीन बच्चे माम...