रुद्रपुर, फरवरी 28 -- खटीमा, संवाददाता। रोडवेज बस में खटीमा से हल्द्वानी जा रही महिला के सूटकेस से चोरी हुए सोने के जेवरात के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चकरपुर निवासी गंगा बिष्ट पत्नी मोहन सिंह बिष्ट ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि 23 फरवरी को वह व उसकी पुत्री सिमरन बिष्ट हल्द्वानी जा रहे थे। जब वह खटीमा रोडवेज स्टेशन से हल्द्वानी डिपो की बस में चढ़े, इसी दौरान बस में उनके साथ एक व्यक्ति भी चढ़ा और उसने उनका सामान बस में रखवाया और बस में सवार हो गया। यह व्यक्ति नानकमत्ता डैम के पास उतर गया। हल्द्वानी पहुंचने के बाद जब सामान चैक किया तो ट्राली बैग से सोने के जेवरात दो मंगलसूत्र, नथ, मांगटीका, दो टौकर माल, एक तिलहरी, तीन अंगूठी, चार कान की बाली, कान के झूमके, नाक की लांग गायब मिली। पुलिस ने इस मा...