हाथरस, जुलाई 24 -- -संविदा कर्मियों ने उत्पीड़न के विरोध में वर्कशॉप के गेट पर किया धरना-प्रदर्शन, नारेबाजी -सूचना पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से की वार्ता, समस्या दूर कराने का दिया आशवासन -लोकल व लंबे रूटों पर संचालन बाधित होने से रोडवेज को हुआ लाखों का नुकसान हाथरस, संवाददाता। रोडवेज के संविदा चालक परिचालकों ने बुधवार को उत्पीड़न के विरोध में कार्य बहिष्कार कर दिया। वर्कशॉप के गेट पर धरने पर बैठक गए। परिवाहन निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान कई घंटे तक बसों का संचालन बाधित रहा। बस सेवा ठप होने से रोडवेज को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। वहीं लोकल से लंबे रूटों तक संचालन बाधित होने से यात्रियों को मुशिकलों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने रोडवेज के अधिकारियों से वार्ता की। लि...