मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर रोडवेज द्वारा रूट मैप तैयार कर दिया गया है। 13 जुलाई से रूट डायवर्जन होने के बाद रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त चार्ज देना होगा। वर्तमान में हरिद्वार के लिए रोडवेज में सफर करने वाले यात्री 171 रुपये प्रति टिकट के हिसाब से भुगतान करते हैं, लेकिन दूरी बढ़ने के बाद यात्रियों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से ज्यादा भुगतान करना होगा। कांवड़ यात्रा में रूट डायवर्जन होने के बाद रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों पर के जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा। 13 जून से बसों का रूट डायवर्जन होने के बाद यात्रियों को सफर करने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम प्रभात कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार के लिए मुजफ्फरनगर से 50 निगम व 7 अनुबंधित बसों ...