मथुरा, अगस्त 5 -- रक्षाबंधन पर्व को लेकर परिवहन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। रक्षाबंधन को लेकर सभी कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। त्योहार पर बहनों को फ्री यात्रा कराई जाएगी।बसों के संचालन के लिए मार्ग तय कर लिए गए हैं। सर्वाधिक भीड़ वाले आगरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, भरतपुर, दिल्ली, नोएडा, बल्लभगढ़, मार्ग पर करीब 176 बसों का संचालन किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर राखी बांधने भाइयों के घर जाने वाली बहनों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। आठ अगस्त की सुबह आठ बजे से दस अगस्त की रात 12 बजे तक बहने रोडवेज की किसी भी बस में पूरे प्रदेश में निशुल्क सफर कर सकेंगी। इतना ही नहीं ई-बस में भी यह बिना किराया दिए ही यात्रा कर सकेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...