हरिद्वार, मई 26 -- हरिद्वार। उत्तराखंड रोडवेज इम्पलाइज यूनियन की बैठक में शाखा का चुनाव कराते हुए विभाग के हित में मांगे उठाई। उन्होंने कहा कि रोडवेज बस अड्डे के सामने प्राइवेट बसें यात्रियों को गुमराह कर यहां से ले जाती हैं, इससे रोडवेज को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। सोमवार को हरिद्वार बस अड्डे परिसर में उत्तराखंड रोडवेज इम्पलाइज यूनियन की शाखा हरिद्वार की बैठक में कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें शाखा अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह, शाखा मंत्री चंद्रवीर सिंह, उपाध्यक्ष रफल सिंह और कुलदीप सिंह, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, संयुक्त मंत्री शिववीर सिंह, यतेंद्र कुमार, संगठन मंत्री शिशुपाल, लेखा परीक्षक विक्रम सिंह, प्रचार मंत्री कर्ण सिंह, कार्यालय सचिव सुहैल खान को निर्विरोध चुना गया। बैठक का संचालन मंत्री चंद्रवीर सिंह ने किया। इस दीपक राजपूत, अमित चौह...