रामपुर, सितम्बर 7 -- रामपुर रोडवेज बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। जिसमें बस मिलने के अलावा विभिन्न कंपनी की दुकान, शॉपिंग मॉल, सिनेमा घर आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही रेलवे की तरह रोडवेज बसों के टिकट भी निजी टिकट काउंटर खोले जाएंगे। यह टिकट काउंटर बस स्टैंड से एक किलोमीटर के दायरे में खोले जाएंगे। रामपुर डिपो में सौ से अधिक बसों को बेड़ा है। इसके साथ ही यहां चालक और परिचालकों की भारी कमी है। जिसको पूरा करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही रोडवेज बसों की आय को बढ़ाने और यात्रियों को सहूलियत देने के उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लगातार प्रयास कर रहा है। बीते दिनों रोडवेज बस स्टैंड की सुविधाओं का दायरा बढ़ाने के लिए बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने का प्रस्ताव पर...