लखनऊ, जुलाई 19 -- परिवहन निगम लखनऊ क्षेत्र में अनुबंध के आधार पर 204 संविदा चालकों की भर्ती होगी। इसके लिए 29 और 30 जुलाई को ड्राइवर ट्रेनिंग एडं काउंसलिंग सेंटर अवध बस अड्डा में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास है। आयु सीमा न्यूनतम 23 वर्ष 06 माह और न्यूनतम लंबाई 05 फुट 03 इंच होगी। भारी वाहन चलाने का न्यूनतम 02 वर्ष पुराना हैवी लाइसेंस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रति किलोमीटर 2.06 रुपये का भुगतान किया जाएगा। लगातार छह माह में न्यूनतम 22 दिन प्रत्येक माह ड्यूटी करने पर 07 दिन का अतिरिक्त अवकाश एवं रुपये 1500 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन तथा वर्ष में लगातार न्यूनतम 22 दिन प्रतिमाह ड्यूटी करने पर अतिरिक्त 07 दिन का अवकाश एवं 30...