लखनऊ, नवम्बर 30 -- लखनऊ। रोडवेज लखनऊ परिक्षेत्र में 190 महिला परिचालकों की संविदा पर भर्ती होगी। इसके लिए सप्रु मार्ग स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में बुधवार को रोजगार मेला लगाया जाएगा। संविदा पर महिला परिचालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला 03 दिसंबर की सुबह 10 से शाम 05 बजे तक लगाया जाएगा। महिला परिचालकों की भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता में अतिरिक्त इंटरमीडिएट व ट्रिपल सी अनिवार्य है। राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन में रजिस्ट्रेशन जरूरी है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि इससे पहले एक और दो दिसंबर को संविदा पर 120 चालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला लगाया जा रहा है। यह मेला कमता बस अड्डा पर सुबह 10 से शाम 05 बजे तक लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...