प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) ने प्रयागराज रीजन में परिचालकों (कंडक्टर) की कमी को देखते हुए 110 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक जुलाई से अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। जीरो रोड, लीडर रोड, प्रयाग, सिविल लाइंस, मीरजापुर, लालगंज, बादशाहपुर, प्रतापगढ़ और मंझनपुर डिपो में इन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि लंबे समय से परिचालकों की कमी के कारण बस संचालन प्रभावित हो रहा था। इसी क्रम में अब संविदा पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए 18 से 40 वर्ष के तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, तकनीकी योग्यता में कंप्यूटर में सीसीसी प्रमाण पत्र अनिवार्य है। इसके लिए वेबसाइट: http://sewayojan.up...