गोरखपुर, मई 16 -- गोरखपुर। परिवहन निगम गोरखपुर डिपो की ओर से 36 संविदा पर चालकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए पिपराइच ब्लॉक पर 20 मई को सुबह 10 बजे से शिविर लगाकर भर्ती प्रक्रिया आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम लव कुमार सिंह ने बताया कि पात्र चालक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष 6 माह, जबकि न्यूनतम ऊंचाई 5 फुट 3 इंच होनी चाहिए। अभ्यर्थी के पास दो वर्ष पुराना भारी वाहन चलाने का लाइसेंस और न्यूनतम योग्यता आठवीं पास होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...