आगरा, जुलाई 27 -- आगरा परिक्षेत्र में रोडवेज बसों के लिए संविदा पर चालकों की भर्ती होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि संविदा चालक पद पर नियुक्ति को इच्छुक आवेदक 29 जुलाई से 30 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, फोर्ट डिपो, आईएसबीटी बस अड्डे पर कार्यालय सहायक अवधेश दुबे के पास आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदकों के लिए प्रथम चालक टेस्ट 30 जुलाई को दोपहर 2 बजे से आईएसबीटी बस स्टैंड परिसर में आयोजित होगा। आवेदक की उम्र न्यूनतम 23 वर्ष छह माह व अधिकतम 58 वर्ष हो सकती है। आवेदक के पास दो साल पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...