देवरिया, जुलाई 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। रोडवेज परिसर में यात्री सुविधाओं के लिए शनिवार को शेड के लिए सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया। साथ ही जल्द से जल्द शेड का निर्माण व अन्य सुविधाओं के विस्तार का निर्देश दिया। शेड का निर्माण 34 लाख रुपये की लागत से होना है। सांसद ने कहा कि भाजपा की सरकार में लगातार विकास हो रहे हैं। सड़क बेहतर हो रही हैं और उसका लाभ लोगों को मिल रहा है। रोडवेज की सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। जब तक रोडवेज के भवन का निर्माण नहीं होता है, तब तक अस्थायी शेड का निर्माण 34 लाख रुपये में कराया जा रहा है। यात्री इस शेड में बैठ कर बसों का इंतजार कर सकेंगे। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही भवन के निर्माण के लिए भी बजट मिल जाए। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, गंगा सिंह क...