मैनपुरी, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के दिन बहनों के लिए रोडवेज बस में यात्रा तो फ्री थी लेकिन बहनों की भीड़ के चलते सफर करना परेशानी भरा रहा। रोडवेज बसों में सवारियां अधिक थीं। लोगों के साथ बहनें भी बस के गेट पर लटके दिखे। लोग रोडवेज बसों में जल्दी चढ़ने को लेकर भागते-भागते पहुंचे। हालांकि कई बसें बिना यात्री के भी निकलती रहीं। उधर सवारियों अधिक बोझ हुआ तो डग्गेमार वाहनों की पौ बारह हो गई। ई रिक्शा, टेम्पो भी सवारियां ढोते रहे। जनपद में रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को मनाया गया। शासन ने रोडवेज में बहनों के लिए सफर निशुल्क कर दिया है। आठ अगस्त से 10 अगस्त तक बहनें निशुल्क यात्रा करेंगी। रोडवेज बसों में फ्री सेवा के चलते रोडवेज बसों में क्षमता से अधिक यात्रियों ने सफर किया। बस स्टैंड की तरह ईसन नदी पुल पर नजारा था। सवारियों को देखकर ऐसा लग रहा था ...