हरदोई, नवम्बर 28 -- हरदोई। परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से महिला अभ्यर्थियों के लिए रोजगार का बड़ा अवसर एक बार फिर उपलब्ध कराया जा रहा है। क्षेत्रीय परिवहन निगम ने संविदा महिला परिचालक के पदों पर चयन के उद्देश्य से तीसरी बार रोजगार मेले का आयोजन करने की घोषणा की है। यह मेला आगामी पांच दिसंबर को रोडवेज बस स्टेशन परिसर में आयोजित होगा। जहाँ इच्छुक महिला उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकती हैं। निगम द्वारा जारी विवरण के अनुसार महिला परिचालक पद के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक पात्रता इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य रखा गया है। इसके साथ ही कंप्यूटर कोर्स सीसीसी का प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है। इन मूल अर्हताओं के अतिरिक्त आवेदक को पांच अधिमानी स्रोतों में से किसी एक से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इनमें उत्तर प्रदेश राष्ट...