मेरठ, जून 20 -- सूबे में चल रहे तबादलों के बीच रोडवेज में भी बंपर तबादले हो रहे हैं। मेरठ रोडवेज रीजन में 35 लिपिकों को इधर से उधर कर दिया गया है। इससे विभागीय कर्मियों में खलबली मची है। तबादलों की जद में आए लिपिक अपने कर्मचारी संगठनों की बाबत तबादले रुकवाने या डिपो बदलवाने की जुगत में लगे हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रामकिशन, कृष्णपाल को बडौत से मेरठ डिपो भेजा गया है। देवेंद्र भारद्वाज को मेरठ डिपो से सोहराबगेट और आसिफ अली को सोहराबगेट से मेरठ डिपो भेजा गया है। इसके अलावा प्रेमचंद को मेरठ डिपो, ब्रजमोहन, राजकुमार त्यागी, सतेंद्र कुमार, सुनील कुमार, मुकेश कुमार को बड़ौत डिपो, सत्यवीर सिंह, तेजवीर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, जोगेंद्र सिंह को भैसाली डिपो से मेरठ डिपो भेजा गया है। आरएम ऑफिस में तैनात इसरार अली को भैसाली डिपो और सुमित कुमार ...