फिरोजाबाद, जुलाई 23 -- फिरोजाबाद। महिला को बचाने के लिए चालक ने ब्रेक लगाई थी तो पीछे से आ रहा ई-रिक्शा रोडवेज में घुस गया और क्षतिग्रस्त हो गया। ई रिक्शा चालक ने अपने साथियों को बुलाया और बस चालक को जबरन ई रिक्शा में बिठाकर रसूलपुर क्षेत्र में ले गया था। मैनपुरी डिपो की बस के रोडवेज चालक को बंधक बनाकर ले जाने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने दौड़ लगा दी। रसूलपुर क्षेत्र से चालक और आरोपी ई रिक्शा चालक को पुलिस थाने लाई। पूछताछ के बाद पूरा मामला पुलिस के सामने आ सका। ई रिक्शा चालक का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया है। मंगलवार की दोपहर में मैनपुरी डिपो की बस कानपुर से आगरा के लिए जा रही थी। उसको रोडवेज चालक नीतेश निवासी मैनपुरी चला रहा था और करन सिंह परिचालक निवासी मैनपुरी बैठा हुआ था। फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में हाईवे पर एस...