प्रयागराज, जुलाई 26 -- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में रोडवेज की ओर से सराहनीय पहल की गई है। शुक्रवार को प्रयाग डिपो की ओर से महिला परिचालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कुल 85 महिलाओं ने आवेदन किया। इसमें स्नातक और डिप्लोमाधारी छात्राओं के साथ-साथ आजीविका मिशन से जुड़ीं बैंक सखियां और कृषि सखियां भी शामिल हुईं। मेरिट के आधार पर इनका चयन किया जाएगा। कौड़िहार की रहने वाली दो बहनों रश्मि और रंजना ने भी आवेदन किया। रश्मि बीएससी करने के बाद आईट्रिपलसी की डिग्री ले चुकी हैं और अपने गांव में जन सेवा केंद्र चला रही हैं। वहीं उनकी बहन रंजना ने डीफार्मा का कोर्स किया है। रंजना ने बताया कि मैं दीदी के साथ ही जॉब करना चाहती हूं, इसलिए हम दोनों ने एक साथ आवेदन किया है। इसी प्रकार कौड़िहार की ही प्रांशु शुक्ला बीए तृतीय वर्ष...