मैनपुरी, नवम्बर 29 -- यूपी रोडवेज में कंडक्टर की भर्ती में नौकरी लगवाने के नाम पर दलित व्यक्ति से एक लाख 21 हजार रुपये ले लिए और नौकरी भी नहीं लगवाई। जब पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो उसे धमकाया और जातिसूचक गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जनपद कन्नौज के कस्बा विशुनगढ़ निवासी रघुवीर दिवाकर पुत्र बाबूराम ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी जान-पहचान अवधेश पाल पुत्र रामकिशन निवासी नगला सड़क थाना एलाऊ से बहुत पहले से है। अवधेश ने उससे कहा कि रोडवेज कंडक्टर की भर्ती निकली हैं, वह रुपये उधार दे दे तो उसके लड़के या किसी अन्य रिश्तेदार को लगवा देगा। पीड़ित ने 26 सितंबर 2024 को 64 हजार रुपये नकद और 57 हजार रुपये फोन में डलवा दिए। कुछ दिनों बाद जब ...