बदायूं, अगस्त 29 -- रोडवेज में परिचालक की नौकरी दिलाने के नाम पर ग्रामीण से 70 हजार रुपये ठग लिए गए। नौकरी नहीं लगी तो ग्रामीण ने पैसे का तकादा किया। इस पर आरोपी ने टाल-मटोल करनी शुरू कर दी। अब पीड़ित ग्रामीण ने थाने आकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की है। थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी प्रेमपाल पुत्र पोपीराम ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि एक वर्ष पूर्व उसके घर पर अशोक सक्सेना नाम का शख्स आया था। उसने अपना पता बिसौली बताया था और झांसा दिया कि वह रोडवेज में भर्ती कराता है। उसने पीड़ित प्रेमपाल के बेटे धर्मवीर की रोडवेज में परिचालक के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया और इसके लिए एक लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने उसी समय 70 हजार रुपये अशोक सक्सेना को दे दिए थे और बाकी की रकम नौकरी लग जाने के बाद देने की बात तय हुई थी। आरोपी ने ती...