आगरा, नवम्बर 29 -- महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। धीरे-धीरे महिलाएं सभी क्षेत्रों में पारंगत हो रही हैं। अब रोडवेज में परिचालकों की कमी को दूर करने के लिए शासन के निर्देश पर महिलाओं का संविदा के आधार पर परिचालक पद पर चयन होगा। इसके लिए सरकार द्वारा एनसीसी कैडिटस, स्काउट गाइड, एनएसएस, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की छात्राओं को वरीयता दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला को सशक्त बनाने एवं उनके सम्मान की दिशा में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में महिलाओं के लिए संविदा पर परिचालक भर्ती के प्रक्रिया कराने के निर्देश दिए हैं। एआरएम ओम प्रकाश ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक पद अनुबंध पत्र के आधार पर आबद्ध किए जाने के लिए रोजगार मेला के माध्यम से एक दिसंबर को अलीगढ़ के...