रामपुर, दिसम्बर 23 -- रामपुर रोडवेज में कार्यरत स्टाफ में एक व्यक्ति एचआईवी पॉजीटिव मिला है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित शिविर में जांच के दौरान हुई। यहां पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्यरत चालक, परिचालक एवं सहयोगी स्टाफों की एचआईवी, टीबी, हेपेटाइटिस की जांच की। इस शिविर में कुल 54 चालक व परिचालक एवं सहयोगी स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 32 व्यक्तियों की आंखों की जांच की गई एवं 44 व्यक्तियों की टीबी की जांच एवं एक्सरे किए गए। 54 व्यक्तियों की एचआईवी, एसटीआई, सिफिल्स और हेपेटाइटिस की जांच की गई। इनमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट एचआईवी पाजीटिव आई है और एक व्यक्ति में हेपेटाइटिस सी की पुष्टि हुई है। एचआईवी का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है और संक्रमित व्यक्ति का जिला अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर से उपचार शुर...