मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 18 -- परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने कार्य में लापरवाही और लगातार अनुपस्थिति के चलते आठ संविदा चालकों एवं एक परिचालक का अनुबंध समाप्त कर दिया है। इन सभी कर्मचारियों को पूर्व में अंतिम नोटिस जारी किया गया था, जिसमें त्योहारो के चलते 24 घंटे के भीतर ड्यूटी पर वापस आने के निर्देश दिए गए थे। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों को पूर्व में अंतिम नोटिस जारी किया गया था, जिसमें 24 घंटे के भीतर ड्यूटी पर वापस आने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद, संबंधित कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए। चालकों में अनिल कुमार, अंकुर तोमर, संजीव कुमार, सन्नी बालियान, विशाल बौध, विक्की, शाहनजर और मनीष कुमार शामिल हैं, जबकि परिचालक के रूप में आस मोहम्मद का नाम सूचीबद्ध है। ये सभी जून और...