रिषिकेष, अक्टूबर 16 -- रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्यों ने गुरुवार को नटराज चौक ऋषिकेश स्थित डिपो में काली फीती बांधकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उनका कहना था कि रोडवेज में अनुबंधित बस नीति को समाप्त किया जाए। यही नहीं बसों के अवैध संचालन पर रोक लगाने के लिए ठोस नीति बनाई जाए। चेताया कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो विभाग और सरकार के आंदोलन तेज किया जाएगा। ऋषिकेश डिपो में काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन करने के दौरान शाखा अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने कहा कि परिवहन निगम इस समय कठिन दौर से गुजर रहा है। जर्जर बसों का बेड़ा अवैध संचालन के चलते निगम को नुकसान हो रहा है। निगम अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो रहा है। जिस कारण कर्मचारी आंदोलन को विवश हैं। इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया ...