मेरठ, नवम्बर 3 -- मेरठ। मेरठ-बिजनौर रूट पर चेकिंग कर रहे रोडवेज मुख्यालय स्क्वायड डब्लूटी (विदाउट टिकट) पकड़ने में नाकाम रहा तो वहीं इसी रूट पर चेकिंग कर रहे रोडवेज आरएम स्क्वायड ने लोनी डिपो की बस में 10 यात्रियों को बिना टिकट यानि डब्लूटी पकड़ लिया। आरएम स्क्वायड द्वारा इस मामले की जानकारी देने के बावजूद रोडवेज मुख्यालय स्क्वायड के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। गत 28 अक्तूबर को लोनी डिपो की बस संख्या यूपी 78जेएन- 0953 का आरएम स्क्वायड में शामिल सहायक यातायात निरीक्षक अमित कुमार, अशोक कुमार ने मेरठ-बिजनौर रूट पर छोटा मवाना पर निरीक्षण किया तो बस में कुल 60 यात्री यात्रा करते पाए गए। जिनमें मेरठ से मवाना के 8 यात्री बिना टिकट और मेरठ से गणेशपुर के 2 यात्री बिना टिकट मिले। इस बस में कुल 10 यात्री बिना टिकट पाए गए। बस परिचालक आशुतोष ब...