बरेली, दिसम्बर 21 -- नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान शुक्रवार को रोडवेज मार्ग पर हंगामे की स्थिति बन गई। नॉवेल्टी रोड स्थित दुकानों के सामने लगे काउंटर, खोखे और अन्य अतिक्रमण हटाने को लेकर निगम की टीम और दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गई। एक दुकान से कुर्सी और काउंटर जब्त किए जाने पर विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। नगर निगम लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। दो दिन पहले कोतवाली से जिला अस्पताल रोड होते हुए घंटाघर तक कार्रवाई की गई थी। शुक्रवार को निगम की टीम ने नॉवेल्टी चौराहे से रोडवेज मार्ग तक अभियान चलाकर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण हटाए। सड़क पर अतिक्रमण हटाने की वजह से यातायात बाधित हो गया और रोडवेज मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए अभियान को आगे बढ़ाया।

हिंदी...