बदायूं, अक्टूबर 4 -- बिसौली। परिवहन निगम की बस 11 सितंबर को हरदोई के नजदीक खाई में पलटने से तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर जगमन निवासी संजीत सागर 24 वर्ष पुत्र लिखनपाल की मौत हो गई थी l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुक्रवार को तहसील परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने मृतक की माता रामरती देवी को दो लाख रुपये का चेक सौंपा है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा की योगी सरकार संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ ख़डी है। इस मौके पर एसडीएम राशि कृष्णा, तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, नायब तहसीलदार गिरिजाशंकर यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय, वैभव मिश्रा, संदीप चौहान, सुनील सिंह, रितेश सिंह, विजय शर्मा व दिनेश राजपूत, हिमांशु पाठक भी उपस्थित रहे। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बगरैन मंडल के महामंत्री राजी...