एटा, सितम्बर 12 -- जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद, एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश ने रोडवेज बस स्टैंड के बाहर बसों के खड़े होने से लगने वाले जाम को लेकर एआरएम रोडवेज को फटकार लगायी। बैठक में एडीएम ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई अभियंता को निर्देश दिए कि जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर उचित साईनेज लगाकर उन्हें सुरक्षित बनाया जाए। साथ ही ई-रिक्शा संचालन के लिए निर्धारित मार्ग तय करने और केवल पंजीकृत ई-रिक्शाओं को ही संचालन की अनुमति देने के निर्देश परिवहन विभाग को दिए। किसी भी दशा में नाबालिग चालकों को दोपहिया, ई-रिक्शा का संचालन न होने पाए। हाईवे पर खराब पड़ी लाइटों को शीघ्र दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला पूर्ति अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के नि...