बागपत, जुलाई 26 -- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के बस स्टेशन के नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाने हैं। इसके लिए परिवहन निगम ने कवायद शुरु कर दी है। बस स्टेशनों के नाम जनप्रतिनिधियों को भेजे जाएंगे। जिसके बाद बस स्टेशनों पर क्रांतिकारियों के नाम अंकित किए जाएंगे। रोडवेज बस स्टेशनों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से जाने जाएंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सभी बस डिपो को आदेशित किया है। दो सप्ताह के अंदर नाम चयन कर फाइल शासन को भेजना अनिवार्य है। बड़ौत डिपो के एआरएम हाकिम सिंह ने बताया कि बस स्टेशनों के नाम जनप्रतिनिधियों को भेजे जा रहे है। जनप्रतिनिधियों द्वारा आमजन की राय लेकर स्टेशन के लिए स्वतंत्रता सेनानियों के नाम दिए जाएंगे। इसके बाद फाइल परिवहन निगम आएगी। इसके बाद विभाग द्वारा फाइल शासन क...