बदायूं, जून 22 -- रोडवेज बस अड्डे के बाहर रोडवेज बसों का जमावाड़ा आमजनों के लिए आफत बन गया है। रोडवेज बस चालकों की मनमानी अब लोगों पर भारी पड़ने लगी है। बस अड्डे का बाहर डग्गामार वाहनों के साथ ई-रिक्शा व ऑटो के अवैध रूप से खड़े रहना लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। इन वाहनों के सड़क पर खड़े रहने से सड़क संकरी होती जा रही है। जिससे वाहन चालकों के अलावा पैदल राहगीरों का निकलना भी दूभर हो गया। रोडवेज बसों व अन्य वाहनों के खड़े रहने से लोग जाम में फंस जाते हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए दूर-दूर तक न तो रोडवेज चौकी के पुलिस कर्मी नजर आते हैं और न ही कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मी। जाम से लेकर यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होमगार्डों के कंधे पर है। होमगार्ड ही यहां मुस्तैद दिखाई देते हैं। रोडवेज बस अड्डे पर बस चालकों की जमकर मनमानी चल रही है...