बांदा, अक्टूबर 13 -- बांदा। संवाददाता रोडवेज बस स्टैंड में सोमवार दोपहर भीषण जाम लग गया। इसमें तमाम स्कूली वाहन, रोडवेज बसें और चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहन फंस गए। स्कूली बच्चे परेशान रहे और उन्हें घर पहुंचने में देर हो गई। इससे अभिभावक भी चिंतित रहे। रोडवेज बस स्टैंड में लोग आए दिन जाम से घंटों जूझते हैं। सड़क की दोनों पटरियों पर रेहड़ी-पटरी दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर रखा है। इसके अलावा ई-रिक्शा व टेंपो टैक्सी व प्राइवेट बसें जाम की वजह बनती है। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे रोडवेज बसें आड़े तिरछी खड़ी होने की वजह से भीषण जाम लग गया। स्कूलों की छुट्टी होने की वजह से कई स्कूली वैन व बसें भी जाम में फंस गईं। स्कूली बस चालक संतोष ने ब ताया कि रोडवेज बस स्टैंड में जाम रोज की समस्या है। इससे मरीज,वकील, नौकरीपेशा व फरियादी,स्कूली बच्चे जाम ...