आगरा, दिसम्बर 1 -- मार्गशीर्ष स्नान एवं साहलगों के चलते सोमवार को यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ा। बसें न मिलने के कारण सुबह के समय यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं शहर के सरकुलर रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण बस स्टैंड से लेकर चामुंडा मंदिर तक जाम के हालात रहे। वाहन रेंग-रेंगकर निकले। यातायात पुलिस कड़ी मशक्कत करते हुए जाम खुलवाती रही। इन दिनों साहलग का सीजन चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर मार्गशीर्ष स्नान एवं मोक्षदा एकादशी पर सोरों की तीर्थ नगरी में पंचकोसीय परिक्रमा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आसपास के जिलों से पहुंचे। सुबह से ही बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ रही। यात्री रोडवेज बस स्टैंड पर सोरों, एटा, आगरा, नोएडा, मथुरा की ओर जाने के लिए बसों का इंतजार करते देखे गए। काफी घंटों इंतजार के बाद वह अपने गंत...