संभल, जून 23 -- अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल ने एआरएक को संबोधित ज्ञापन रोडवेज प्रभारी राजू यादव को सौंपा है। ज्ञापन के माध्मय से अवगत कराया है कि रोडवेज की बसें रोडवेज बस स्टैंड पर ना आकर बाहर से निकाली जा रही हैं। संगठन बसों का संचालन सुचारू रूप से कराने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने अवगत कराया है कि मुरादाबाद और बदायूं डिपो की बसें बदायूं चुंगी पर रोकी जा रही हैं। जबकि अलीगढ़ की बसें नए बाईपास से होकर गुजर जाती हैं। जबकि नए बाईपास की शहर से दूरी करीब तीन किलोमीटर है। जिससे वहां तक जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इक्का दुक्का बस ही सीओ तिराहे से होकर रोडवेज बस स्टैंड पर आ रही हैं। सबसे अधिक दिक्कत रात के समय में आती है। जब बसें सुनसान जगह पर यात्रियों को उतार जाती है। रात में ...