मैनपुरी, मई 7 -- कस्बा में लाखों रुपए की लागत से तैयार रोडवेज बस स्टैंड बसों के संचालन का इंतजार कर रहा है। तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव ने कस्बा में रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कराया था। बसों का संचालन न होने से बस स्टैंड खंडहर में तब्दील हो गया था। भाजपा सरकार में चेयरमैन शशि योगेंद्र गुप्ता के प्रयास एक बार फिर रोडवेज बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कराया गया है। चेयरमैन प्रतिनिधि योगेंद्र गुप्ता बसों के संचालन के लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर से मुलाकात भी कर चुके हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि रोडवेज बस स्टैंड से बसों का संचालन अगर न हो सके तो मैनपुरी से बाया घिरोर मैनपुरी से बाया इटावा जाने वाली 4 बसें मैनपुरी से बरनाहल से होकर निकल जाएं तो यात्रियों की परेशानी का समाधान हो सकता है। कस्बावासी अनुराग गुप्ता ने कहा कि बसों का संचालन होने स...