बदायूं, अगस्त 13 -- बदायूं, संवाददाता। शहर में रोडवेज चौराहे से आंबेडकर पार्क तक रोडवेज बसों के अतिक्रमण व बस चालकों की मनमानी से लोग परेशान हैं। बस स्टैंड के बाहर से लेकर आंबेडकर पार्क तक सड़क के दोनों ओर बाहरी डिपो की रोडवेज बसों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिससे दिन भर इस रोड पर जाम के हालात बने रहते हैं। जाम के कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाबजूद जिला प्रशासन व रोडवेज प्रशासन की ओर से समस्या समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाये जा रहें हैं। मंगलवार को रोडवेज चौराहे से आंबेडकर पार्क तक बाहरी डिपो की रोडवेज बस चालकों की मनमानी के कारण जाम लगा रहा है। सुबह से शाम तक इस रोड पर सड़क के दोनों ओर बसें खड़ी दिखाई दी। आगरा-मथुरा-बरेली व दिल्ली की ओर संचालित होने वाली बसें दिनभर खड़ी रहकर इस रोड पर अतिक्रमण करती...