बदायूं, मार्च 11 -- परिवहन निगम के अधिकारियों ने रोडवेज बस स्टैंड की भूमि का सीमांकन किया। रविवार के लिए एआरएम अजय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अनंगराज सिंह, ईओ डॉ. राजेश कुमार के साथ पहुंचे थे। एआरएम ने कहा कि रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण शुरू हो चुका है। एआरएम ने बस स्टैंड की पूरी जमीन की नाप कराने के साथ ही सड़क साइड की दोनों ओर की भूमि चिह्नित करायी। एआरएम ने बताया कि निष्प्रयोज्य पड़े रोडवेज बस स्टैंड के पुनर्निमाण के लिए धनराशि जारी हो चुकी है। शुरुआत में बस स्टैंड परिसर की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। भूमि का सीमांकन कराए जाने के दौरान रामकृष्ण सक्सेना उर्फ राय साहब, रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के इकबाल अहमद, राजस्व निरीक्षक रियाजउद्दीन, हल्का लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...