मुजफ्फर नगर, जून 13 -- कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड का गुरुवार की देर रात अज्ञात व्यक्ति गेट तोड़ दिया। रोडवेज पर तैनात कर्मचारी ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुजफ्फरनगर के गांव फुगाना निवासी संजीव कुमार पुरकाजी रोडवेज बस स्टैंड में बाबू है। पीड़ित ने बताया कि गुरुवार की रात रोडवेज के दोनो गेट का बंद कराकर चला गया था। रोडवेज में चालक डग्गामार वाहन भी खड़ा करते हैं। देर रात अज्ञात व्यक्ति ने रोडवेज का गेट दिया जिससे सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है। रोडवेज के बाबू ने तहरीर दी है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि मामले में रोडवेज पर लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...