शामली, मई 31 -- शामली के जनपद बनने पर 14 साल से मुख्यालय पर शामली रोडवेज डिपो बनाने की कवायद पूरी होने का नाम नहीं ले रही। जिला प्रशासन एवं परिवहन निगम अब आखिर में दो स्थानों भूमि के प्रस्ताव रखे गए लेकिन दोनों की स्थानों को लेकर तकनीकी एवं भू राजस्व विभाग का पेंच फंस गया। रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी के मुताबिक विजय चौक के पास की भूमि तालाब भूमि बतायी जा रही है। इसके अलावा आदर्श मंडी थाने के सामने कूड़ा स्थल की भूमि के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रहे है। फिलहाल दोनों प्रयासों पर विराम लगा गया। शामली जनपद तो बने 14 साल हो गए, लेकिन परिवहन सुविधाओं के नाम पर जिला आज भी बहुत पिछड़ा है। रोडवेज बस सुविधाओं के नाम पर शामली डिपो तो बना दिया गया है लेकिन डिपो के पास न तो अपनी कोई बस है और नहीं रोडवेज बस स्टैंड एवं वर्कशॉप। सभी अनुबंधित बसे चल रही है। द...