बरेली, अगस्त 18 -- आला हजरत उर्स के चलते आज सोमवार से बुधवार (18 से 20 अगस्त) तक पुराना बस स्टैंड से बसों का संचालन बंद रहेगा। उर्स में देश विदेश से आने वाले जायरीन की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने निर्णय लिया है। वैसे हर साल उर्स पर कुल वाले दिन ही पुराना बस स्टैंड बंद रखा जाता था। आज से तीन दिन यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। सभी रूट की बसों को सेटेलाइट से चलाया जाएगा। बरेली में आला हजरत उर्स हर साल तीन दिन होता है। जिसमें हजारों की संख्या में देश विदेश से जायरीन आते हैं। जिला प्रशासन उनकी सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता इंतजाम करता है। तीन दिन तक शहर में रूट डायवर्जन की व्यवस्था रहती है। कोई भी बड़ा वाहन शहर में नहीं आने दिया जाता है। खासकर परसाखेड़ा रोड,चौराहा-बिहारीपुर चौकी रोड, नॉवल्टी, पटेल चौक आदि इलाके सील कर दिये जात...