उरई, दिसम्बर 11 -- उरई।कोंच रोड स्थित रोडवेज बस अड्डे पर भी अलाव की कमी लोगों को खूब खली। दस बजे के बाद आई बसों से उतरे यात्रियों को जब स्टैंड पर अलाव नहीं दिखे तो किसी नेे चाय की चुस्की से सर्दी दूर की तो कोई होटल और मंूगफली की भट्टी से हाथ सेंकते नजर आया। इनमें मुसाफिरों के साथ आसपास के दुकानदार व राहगीर भी थे, जो कपकपी छुड़ाने के अलावा भट्टी को घेरे हुए खडे़ थे। फूल सिंह व अमर सिंह ने बताया, जब तक अलाव नहीं जले हैं, तब तक यही सर्दी से बचाव का सहारा है। जबकि बस स्टैंड पर रात भर झांसी, कानपुर के साथ विभिन्न रुटों की बसें आती है और बड़ी संख्या में लोगों का उतरना होता हैं। ऐसे में अलाव न होना यात्रियों को खूब परेशान करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...