फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- फतेहपुर। दिसम्बर माह की शुरुआत से ही गलन भरी सर्दी पड़ने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा अस्थाई रैन बसेरा का निर्माण नहीं करा सकी थी। समस्या को देखते हुए आपके अपने 'हिन्दुस्तान' ने शनिवार के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। जिसके बाद शनिवार को ही देरशाम नगर पालिकाध्यक्ष और ईओ रोडवेज बस स्टाप परिसर में तैयार कराए गए रैन बसेरा का बकायदा उद्घाटन करते हुए निराश्रितों एवं यात्रियों को राहत प्रदान की। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद राजकुमार मौर्य, अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने उद्घाटन करते हुए बताया कि रैन बसेरा में पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग बेड बिछाए गए हैं। यहां पर पीने के लिए पानी व शौचालय का भी इंतजाम किया गया है। रजाई, गद्दा, तकिया व इमरजेंसी में यदि किसी राहगीर को तकलीफ होती है तो उसके लिए फास्टेस्ट बॉक्...