प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सुल्तानपुर से प्रयागराज जाने वाली रोडवेज बस से पुलिस ने कछुआ तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस बस रोककर चेकिंग करने लगी तो तस्कर कूदकर भागने का प्रयास किए। पुलिस ने दो लोगों को पकड़कर उनके कब्जे से 11 कछुआ बरामद किया है। नगर कोतवाली के मकंद्रूगंज चौकी इंचार्ज अनूप यादव को मखबिर ने रोडवेज बस से कछुआ तस्करी की जानकारी दी। इस पर उन्होंने प्रयागराज जा रही बस चौक के पास रोक लिया। पुलिस तलाशी लेने लगी तो कछुए लिए दो लोग बस से कूदकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से दो झोले में 11 कछुए बरामद हुए। पकड़े गए आरोपित सुल्तानपुर हनुमानगंज महेसुआ निवासी दिनेश कंजड़ और अमेठी जगदीशपुर पालपुर अजय कंजड़ बताए गए। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वे कछुए लेकर फतेहपुर बेचने जा ...