बांदा, अप्रैल 29 -- बांदा। संवाददाता। रोडवेज बस से रिटायर एएनएम के 10 लाख के जेवरात चोरी हो गए। अपनी दो बहू और बेटी के साथ कानपुर में शादी समारोह वाले घर में पहुंची, तब उन्हें वारदात की जानकारी हुई। पीड़िता के बेटे ने मामले की तहरीर शहर कोतवाली में दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र में बन्योटा निवासी रेलवे में हेल्थ इंस्पेक्टर हिमांशु गुप्ता के मुताबिक, कानपुर में केशवपुरम निवासी मामा रिटायर सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग रमेश कुमार गुप्ता के बेटे प्रांजल की 29 नवंबर को शादी है। घर से मां लक्ष्मी गुप्ता (रिटायर एएनएम), भाभी मोनिका गुप्ता पत्नी आशुतोष गुप्ता, बहन विनीता गुप्ता पत्नी रामनारायण गुप्ता और पत्नी रिचा गुप्ता को बांदा रोडवेज से कानपुर होकर मथुरा जानेवाली बस में बैठाया। बस के कंडक्टर ने ट्राली अटैची ड्राइविंग सीट के पास रखवा दी। जहां सामान...