वाराणसी, अगस्त 27 -- वाराणसी। आदमपुर पुलिस ने बुधवार को गोलगड्डा के पास रोडवेज बस की चेकिंग के दौरान 278.59 किग्रा चांदी बरामद किया। चांदी के सम्बन्ध में आयकर विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागों को अवगत सूचना दी। पकड़े गए आरोपियों में चंदौली के सकलडीहा के टेकापुर निवासी सौरभ तिवारी और सिगरा के माधोपुर निवासी राजा सेठ हैं। इनके पास चांदी से संबंधित कोई कागजात नहीं मिला। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सोनकर, हनुमान फाटक चौकी प्रभारी अभय गुप्ता, मछोदरी चौकी प्रभारी भृगुपति, उप निरीक्षक अजय यादव, अनवार अहमद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...