लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता रोडवेज की बसों से डीजल चोरी के प्रकरण में आठ और चालकों की संदिग्ध भूमिका सामने आ रही है। इनको रोडवेज प्रबंधन की ओर से नोटिस भेजा गया है। सभी चालक कैसरबाग डिपो के हैं। उधर, डीजली चोरी में रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी चालक और डीजल खरीदने वाले को पुलिस ने जेल भेज दिया है। कैसरबाग डिपो के एआरएम योगेंद्र सेठ ने 26 अप्रैल को नारी निकेतन के पास से रोडवेज की बस से डीजल चोरी कर उसे खरीदते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा था। उसे यह डीजल संबंधित बस का संविदा चालक बेच रहा था। एआरएम ने बताया कि संविदा चालक शरीफ अहमद और डीजल खरीदार परवेज आलम को पुलिस ने जेल भेज दिया है। चालक और खरीदार के मोबाइल फोन पर कैसरबाग डिपो के आठ और चालकों के फोन नंबर मिले हैं। सभी को नोटिस कर पूछा गया है कि चोरी से डीजल खरीदने वाले के फोन प...