लखनऊ, अप्रैल 26 -- कैसरबाग बस अड्डा के पास रोडवेज बस से डीजल चोरी करते हुए एक बस के चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को रोडवेज विभाग की टीम ने पकड़ा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि रोडवेज बसों से डीजल चुराने वाला सिंडिकेट काफी दिन से सक्रिय है। कैसरबाग के एआरएम योंगेद्र सेठ के नेतृत्व में यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि इस सिंडिकेट में करीब 40 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका है। बताया कि उनके रोडवेज की बसों से डीजल चोरी किए जाने की जानकारी हुई। इस पर उन्होंने अपनी एक गुप्त टीम बनाई और उसे डीजल चोरी करने वालों की पहचान करने के लिए लगा दिया। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह बहराइच डिपो की एक बस के चालक ने अपने कंडक्टर से कहा कि बस का पंक्चर हुआ टायर बनवाने जा रहा है। वह अकेले ही बस को कैसरबाग बस स्टेशन से लेकर नारी निकेतन के पास पहुंच...