सोनभद्र, मार्च 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज से रोडवेज बस से अपने घर गाजीपुर जा रही एक महिला के ट्राली बैग से से लाखों रूपये का आभूषण चोरी हो गया। महिला की तहरीर पर पुलिस बस के अज्ञात परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाजीपुर निवास आशा देवी के पति राबर्ट्सगंज में किसी विभाग में कार्यरत हैं। वह अपने पति के साथ रहती थी। सात मार्च को देवर के बच्चे की मौत की जानकारी होने के बाद अपने बच्चे के साथ अपने घर गाजीपुर जा रही थी। पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि वह अपने साथ एक ट्राली बैग लिए हुई थी तथा एक हैंडबैग लिए हुई। ट्राली बैग में नगद 30 हजार रुपये व अपने जेवर रखे हुए थे। जिसमें मंगलसूत्र,चेन, अंगूठी समेत कई आभूषण थे। राबर्ट्सगंज बस स्टैंड से सरकारी डिपो बस में चढते समय कंडक्टर ने मेरा ट्राली बैग मांगा और बोला कि ट...